हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बर्फबारी: प्रदेश में 3 NH समेत 461 सड़कें बंद, 10 फरवरी तक मौसम साफ - 461 roads closed due to heavy snowfall in hp

बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में जनजीवन पटरी से नीचे उतर गया है. बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे, एक राज्यमार्ग समेत 461 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं. बर्फबारी के बाद दूसरे दिन सबसे ज्यादा 144 सड़कें शिमला जिले में बंद पड़ी हैं.

461 roads closed due to heavy snowfall in hp
बर्फबारी

By

Published : Feb 5, 2021, 10:12 PM IST

शिमला:बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे, एक राज्यमार्ग समेत 461 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं.

बर्फबारी के बाद दूसरे दिन सबसे ज्यादा 144 सड़कें शिमला जिले में बंद पड़ी हैं. इसके बाद लाहौल-स्पीति में 112, कुल्लू में 81, मंडी में 51, किन्नौर में 24 और सिरमौर जिले में 21 सड़कों पर यातायात बंद है. हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़कों को बहाल किया जा रहा है और शनिवार को सभी सड़कों को बहाल करने का दावा लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं.

10 फरवरी तक साफ रहेगा मौसम

मौसम निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शनिवार से प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. आगामी 10 फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना है. उन्होंने बताया कि बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

इन जिलों में हुई बर्फबारी

मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते दिन शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और सोलन सहित ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. उन्होंने कहा कि शिमला सहित कई हिस्सों में तापमान माइनस में चल रहा है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

बर्फबारी के बाद उमड़े पर्यटक

गुरुवार को बर्फ पड़ने के काफी संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया है. शुक्रवार को मौसम साफ होने के बाद पर्यटक शिमला और सोलन पहुंचे और बर्फ का लुत्फ उठाया. वहीं, प्रशासन ने पर्यटकों से इस दौरान एहतियात बरतने की अपील की है.

6 जिलों का तापमान माइनस में

बर्फबार के बाद प्रदेश के केलांग में -7.2 तापमान, कल्पा में -4.3 तापमान, कुफरी में -3.1 तापमान, डलहौजी में -1.2 तापमान, शिमला में-1.0 तापमान, सोलन व मनाली में शून्य तापमान और सुंदरनगर में -1.7 तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:नारकंडा-कुफरी में वाहनों की आवाजाही शुरू, 19 मुख्य सड़कों के साथ 160 लिंक रोड अभी भी बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details