शिमला:बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे, एक राज्यमार्ग समेत 461 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं.
बर्फबारी के बाद दूसरे दिन सबसे ज्यादा 144 सड़कें शिमला जिले में बंद पड़ी हैं. इसके बाद लाहौल-स्पीति में 112, कुल्लू में 81, मंडी में 51, किन्नौर में 24 और सिरमौर जिले में 21 सड़कों पर यातायात बंद है. हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़कों को बहाल किया जा रहा है और शनिवार को सभी सड़कों को बहाल करने का दावा लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं.
10 फरवरी तक साफ रहेगा मौसम
मौसम निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शनिवार से प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. आगामी 10 फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना है. उन्होंने बताया कि बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
इन जिलों में हुई बर्फबारी