हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजट भाषण में बोले सीएम,जनमंच में आई 43, 548 शिकायतों का हुआ संतोष जनक निपटारा - 43548 शिकायतों का मौके पर हुआ निपटारा

शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है. बजट के दौरान सीएम ने कहा कि कार्यकाल में फरवरी 2020 तक 190 जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें 47 हजार 847 शिकायतें और मांगे प्राप्त हुई हैं और 43 हजार 548 शिकायतों का संतोष जनक निपटारा किया गया है.

43548 Complaints Solve By Janmanch Program
बजट पेश करते सीएम

By

Published : Mar 6, 2020, 1:13 PM IST

शिमला: शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है. बजट में सीएम ने बताया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में फरवरी 2020 तक 189 जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें 47 हजार 847 शिकायतें और मांगे प्राप्त हुई हैं.

वीडियो

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि 47 हजार 847 शिकायतें और मांगों में 43 हजार 548 शिकायतों का संतोष जनक निपटारा किया गया है और उनके उत्साह जनक परिणाम मिले हैं. इसके अलावा ई समाधान और मुख्यमंत्री सेवा सकंल्प योजना को भी लोकप्रियता मिली है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के भाव

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा सकंल्प योजना के माध्यम से फरवरी 2020 तक 47हजार 990 शिकायतों का निपटरा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details