शिमला: शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है. बजट में सीएम ने बताया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में फरवरी 2020 तक 189 जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें 47 हजार 847 शिकायतें और मांगे प्राप्त हुई हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि 47 हजार 847 शिकायतें और मांगों में 43 हजार 548 शिकायतों का संतोष जनक निपटारा किया गया है और उनके उत्साह जनक परिणाम मिले हैं. इसके अलावा ई समाधान और मुख्यमंत्री सेवा सकंल्प योजना को भी लोकप्रियता मिली है.