शिमलाः इस बार कम बारिश होने के कारण प्रदेश के कुल 413134 हेक्टेयर फसल क्षेत्र में से 146508 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जिससे 10820.57 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक नुकसान बिलासपुर जिले में हुआ है.
जहां कुल 28020 हेक्टेयर फसल क्षेत्र में से 20280 हेक्टेयर क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. इस तरह जिले में 3259.37 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है. चंबा जिले में 3571 हेक्टेयर फसल भूमि को नुकसान हुआ है, जिससे 815.58 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. इसी प्रकार अन्य जिलों में भी फसल क्षेत्र को नुकसान होने की जानकारी मिली है.
जिला स्तर पर कार्य योजना करें तैयार
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव अनिल खाची ने प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति की संभावना से निपटने के लिए विभिन्न जिलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों से बातचीत करते हुए कृषि, बागवानी और संबद्ध विभागों को निर्देश दिए कि स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर पर कार्य योजना तैयार की जाए.
कम बारिश होने से जल शक्ति विभाग की योजनाएं प्रभावित
खाची ने कहा कि कम बारिश होने से जल शक्ति विभाग की भी विभिन्न योजनाएं प्रभावित हुई हैं. विभाग की कुल 9526 योजनाओं में से 401 योजनाओं को 25 प्रतिशत तक, 197 योजनाओं को 25 से 50 प्रतिशत तक, 87 योजनाओं को 50 से 75 प्रतिशत तक जबकि 28 योजनाओं को 75 प्रतिशत से अधिक क्षति हुई है.