ठियोग: उपमंडल ठियोग के क्यारटू पंचायत में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार क्यारटू पंचायत में 4 साल की नेपाली मूल की एक बच्ची आंगन में खेल रही थी. जहां 30 वर्षीय युवक ने उसे बहला फुसला कर उसके साथ घिनौनी हरकतें की और परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत में दुराचार का आरोप लगाया है.
मासूम लड़की की मां को जब इस बात की भनक लगी तो उसने तुरंत पुलिस थाना ठियोग में शिकायत दर्ज की. डीएसपी ठियोग लखवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित व्यक्ति की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी 30 वर्ष की है और बिहार का रहने वाला है.