शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है. शिमला शहर में गुरुवार शाम को हल्की बर्फबारी हुई. कुफरी, नारकण्डा में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. कुफरी में देर शाम तक चार इंच तक बर्फ जमा हो चुकी है.
वहीं, चौपाल, खड़ापत्थर में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते चौपाल ओर रोहड़ू के लिए वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है. हालांकि कुफरी में अभी वाहनों की आवाजाही हो रही है. कुफरी में अगर इसी तरह देर रात तक बर्फ गिरती रही तो सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो सकती है.