शिमला:राजधानी शिमला में चल रहा समर फेस्टिवल (shimla summer festival) का तीसरा दिन महिलाओं के नाम रहा. शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर 3500 महिलाओं और स्कूली छात्राओं ने एक साथ पहाड़ी नाटी डाली. इस महानाटी में 1000 आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायती राज विभाग की 1000 महिलाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं की 1000 महिलाएं और शिक्षा विभाग की 500 से ज्यादा लड़कियां शामिल हुई. रिज और माल रोड पर दिनभर महिलाएं आकर्षक पहाड़ी वेशभूषा में रिज मैदान (Traditional dress of Himachal) से लेकर माल रोड तक सामूहिक नाटी करती रही.
इस दौरान स्थानीय नहीं बल्कि सैलानियों के लिए भी रिज मैदान और माल रोड आकर्षण का केंद्र बना रहा. जिला प्रशासन की ओर से इस बार इसके लिए विशेष तौर पर आयोजन किया गया था. सुबह से ही महिलाएं इसके लिए जुटना शुरू हो गई थी और शाम दोपहर तक महिलाओं ने अपनी-अपनी एक टीम बनाकर रिज मैदान से लेकर माल रोड तक नाटी का आयोजन किया. जिला प्रशासन ने पहाड़ी संस्कृति को प्रमोट करने के लिए इस बार समर फेस्टिवल के लिए ये आयोजन किया था. वहीं, शहर के सभी स्कूलों के छात्र भी इस महा नाटी में शामिल हुए.