हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राहत! हिमाचल में कम हुआ कोरोना का असर, एक दिन में आए 35 नए मामले - कोरोना का असर

कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों (corona cases in himachal) में कमी आई है. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (Corona active case in himachal) 606 है. अभी तक 223473 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. प्रदेश में अभी तक कोरोना से 3,843 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona positive cases found in himachal
हिमाचल में कोरोना के 35 नए मामले आए.

By

Published : Dec 12, 2021, 8:59 PM IST

शिमला: लंबे समय के बाद हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. हिमाचल में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले (corona cases in himachal) आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर-1, चंबा-2, हमीरपुर-1 , कांगड़ा-8, कुल्लू-1, शिमला-7, सोलन-8 और ऊना में 7 नए मामले सामने आए हैं.

इसके साथ ही प्रदेश अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,27,939 पहुंच गया है. वर्तमान में हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (Corona active case in himachal) 606 है, और संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, अभी तक 223473 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 39,25,002 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 36,97,061 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक कोरोना से 3,843 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 2502 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 2477 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 2 की रिपोर्ट पेंडिंग में है.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक, सीएम जयराम ठाकुर ने पशुपालन विभाग को दिए ये निर्देश

जिले में कोरोना के आए नए 7 संक्रमित: शिमला जिले में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28,031 पहुंच गया है. जिले में 101 मरीजों का उपचार चल रहा है और 27274 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 9 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, जिले में कोरोना से अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना नियमों का पालन करें और मास्क का सही प्रयोग करते रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:हिमाचली पर्यटन को पंख देगा एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम: सेब बगीचों में देखो फूलों की बहार, पैकेज एक हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details