शिमला: लंबे समय के बाद हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. हिमाचल में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले (corona cases in himachal) आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर-1, चंबा-2, हमीरपुर-1 , कांगड़ा-8, कुल्लू-1, शिमला-7, सोलन-8 और ऊना में 7 नए मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही प्रदेश अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,27,939 पहुंच गया है. वर्तमान में हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (Corona active case in himachal) 606 है, और संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, अभी तक 223473 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 39,25,002 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 36,97,061 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक कोरोना से 3,843 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 2502 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 2477 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 2 की रिपोर्ट पेंडिंग में है.