हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

34वीं अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया शुभारंभ - अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबॉल प्रतियोगिता

शिमला में 34वीं अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया.

Postal Volleyball tournament

By

Published : Sep 23, 2019, 2:49 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में 34वीं अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया. इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने डाक विभाग को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि देश के सबसे पुराने विभाग ने शिमला में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का वॉलीबाल के क्षेत्र में देश मे अपना अलग ही स्थान है. प्रदेश के वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्र स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

वीडियो.

बता दें कि 23 से 26 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे है. चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए भी किया जाएगा. 26 सितंबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश चुनौती के लिए तैयार भारत की अंडर-18 फुटबॉल टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details