शिमलाः राजधानी शिमला में 34वीं अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया. इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने डाक विभाग को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि देश के सबसे पुराने विभाग ने शिमला में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का वॉलीबाल के क्षेत्र में देश मे अपना अलग ही स्थान है. प्रदेश के वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्र स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है.