हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल दिवस पर रिहा होंगे प्रदेश की जेलों में बंद 33 कैदी, सरकार से मिली मंजूरी - हिमाचल दिवस के अवसर पर 33 कैदी रिहा

हिमाचल की सभी जेलों में कैद 33 कैदियों को उनके अच्छे व्यवहार और काम करने पर सरकार की और से हिमाचल दिवस के मौके पर रिहा किया जा रहा है. सोमेश गोयल ने कहा कि सरकार ने जेल विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें विभिन्न जेलों में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों को सजा पूरी होने से पहले रिहा करने की सिफारिश की गई थी.

जेलों में बंद 33 कैदी होंगे रिहा
जेलों में बंद 33 कैदी होंगे रिहा

By

Published : Apr 14, 2021, 12:27 PM IST

शिमलाःप्रदेश सरकार जेलों में बंद 33 कैदियों को 15 अप्रैल हिमाचल दिवस के अवसर पर रिहा कर रही है. यह वो कैदी है जो प्रदेश की जेलों में बंद रहकर अपना अच्छा काम कर रहे हैं और सुधर रहे हैं. इसकी यह जानकारी डीजी जेल सोमेश गोयल ने दी.

तत्काल रिहाई के आदेश जारी

सोमेश गोयल ने कहा कि सरकार ने जेल विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें विभिन्न जेलों में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों को सजा पूरी होने से पहले रिहा करने की सिफारिश की गई थी. मंजूरी के साथ ही सरकार ने सभी की तत्काल रिहाई के आदेश जारी कर दिए हैं.

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में रिहा हो रहें कैदी

गोयल ने बताया कि विभाग की ओर से फरवरी में सरकार को रिहाई का प्रस्ताव भेजा था. इसमें 14 से 29 साल से ज्यादा की उम्र की कैद की सजा मिली थी. गोयल ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कैदियों को रिहा किया जा रहा है.

कैदी अपना नया जीवन फिर से शुरू कर सकेंगे

उन्होंने बताया कि रिहाई के लिए कैदियों का चयन उनके अच्छे व्यवहार, मेडिकल रिकॉर्ड, उम्र जैसी कई चीजों को देखकर लिया गया है. इस रिहाई से कैदी अपने परिवार के साथ फिर से नया जीवन शुरू कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंःओंकार नैहरिया के हाथ धर्मशाला नगर निगम की कमान, कांग्रेस का दावा हुआ फुस्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details