शिमला: हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ की राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन खेल प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 31 प्रतिभागी पहुंचे हैं. संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य ने बुधवार को ये जानकारी दी है.
प्रतिभागियों को 6 वर्गों में बांटा गया
संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि प्रतिभागियों को 6 वर्गों में बांटा गया है. सब जूनियर गर्ल्स वर्ग में निधि डोगरा, दिशा डोगरा, श्रद्धा, जयाना शर्मा, दीक्षा व शारदा ठाकुर चयनित हुई हैं. सब- जूनियर बॉयज में विश्वजीत, अभिषेक, तरुण ठाकुर, यशन, संदीप और प्रभव ठाकुर फाइनल में गए हैं. उन्होंने बताया कि जूनियर गर्ल्स में पुरबा भाटी, श्रुति, नितिका, सानवी, दीक्षिता और अंजली चयनित हुए हैं, जबकि जूनियर बॉयज में हितेश कुमार, हर्ष वर्धन व पीयूष मेहता चयनित हुए हैं.