हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

योगासन खेल प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंचे 31 खिलाड़ी, इस दिन होगा मुकाबला - sports news shimla

हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ की राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन खेल प्रतियोगिता के आखिरी मुकाबले में 31 प्रतिभागियों ने अपनी जगह बनाई है. सभी प्रतिभागियों के बीच 21 मार्च को फाइनल राउंड खेला जाएगा.

Yogasana Sports Competition
योगासन खेल प्रतियोगिता

By

Published : Mar 17, 2021, 4:56 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ की राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन खेल प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 31 प्रतिभागी पहुंचे हैं. संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

प्रतिभागियों को 6 वर्गों में बांटा गया
संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि प्रतिभागियों को 6 वर्गों में बांटा गया है. सब जूनियर गर्ल्स वर्ग में निधि डोगरा, दिशा डोगरा, श्रद्धा, जयाना शर्मा, दीक्षा व शारदा ठाकुर चयनित हुई हैं. सब- जूनियर बॉयज में विश्वजीत, अभिषेक, तरुण ठाकुर, यशन, संदीप और प्रभव ठाकुर फाइनल में गए हैं. उन्होंने बताया कि जूनियर गर्ल्स में पुरबा भाटी, श्रुति, नितिका, सानवी, दीक्षिता और अंजली चयनित हुए हैं, जबकि जूनियर बॉयज में हितेश कुमार, हर्ष वर्धन व पीयूष मेहता चयनित हुए हैं.

21 मार्च को होगा फाइनल राउंड
विनोद योगाचार्य ने बताया कि ये प्रतियोगिता योग गुरु प्रोफेसर जीडी शर्मा की देख रेख में व राष्ट्रीय योगासन खेल संघ के दिशा निर्देशानुसार करवाई जा रही है. प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 21 मार्च को आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि सीनियर गर्ल्स में कौशल्या देवी, वैशाली, भारती ठाकुर, कमलेश कुमारी, यामिनी व साक्षी और सीनियर बॉयज में निकेतन पुंडीर, दीक्षित, ओंकार सिंह व अमित ठाकुर चयनित हुए हैं.

ये भी पढ़ें:सांसद के घर शोक प्रकट करने पहुंच रहे लोग, दिल्ली में हुआ था निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details