किन्नौर: जिले के उप तहसिल सांगला के बटसेरी के निकट एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में वाहन में सवार 5 लोग में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय सांगला (Sangla Hospital) के लिए भेजा गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग जिले के रोघी गांव से बटसेरी गांव बारात जा रहे थे. इसी दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी.स मृतकों की पहचान जियालाल निवासी गांव रोघी, किशोरी लाल निवासी रोघी गांव, अजय निवासी गांव रुंनग के रूप में हुई है. वहीं, घायल व्यक्तियों की पहचान रमेश निवासी गांव रोघी और मदन लाल निवासी गांव किल्बा के रूप में हुई है.