हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दुखद! किन्नौर के बटसेरी में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौके पर मौत, 2 घायल - किन्नौर के बटसेरी में कार दुर्घटनाग्रस्त

किन्नौर जिले के बटसेरी गांव में बारात जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त (Car Accident) होने से कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सांगला अस्पताल (Sangla Hospital) भेजा गया है. एसपी किन्नौर अशोक रत्न (SP Kinnaur Ashok Ratna) मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

accident in kinnaur
किन्नौर के बटसेरी में कार दुर्घटनाग्रस्त.

By

Published : Nov 14, 2021, 6:43 PM IST

किन्नौर: जिले के उप तहसिल सांगला के बटसेरी के निकट एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में वाहन में सवार 5 लोग में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय सांगला (Sangla Hospital) के लिए भेजा गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग जिले के रोघी गांव से बटसेरी गांव बारात जा रहे थे. इसी दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी.स मृतकों की पहचान जियालाल निवासी गांव रोघी, किशोरी लाल निवासी रोघी गांव, अजय निवासी गांव रुंनग के रूप में हुई है. वहीं, घायल व्यक्तियों की पहचान रमेश निवासी गांव रोघी और मदन लाल निवासी गांव किल्बा के रूप में हुई है.

वहीं, एसपी किन्नौर अशोक रत्न (SP Kinnaur Ashok Ratna) मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है और घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों को पोस्टमार्टम के बाद परिवारजनों को सौंपा जाएगा. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें:रोहड़ू के चिड़गांव में आगजनी, 2 मंजिला मकान राख, 1 व्यक्ति की जलकर मौत

ये भी पढ़ें:सुंदरनगर में लाखों के गहने चोरी मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा स्वर्णकार, पूछताछ जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details