हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में सेब से भरा ट्रक लुढ़का, IGMC में चल रहा 3 घायलों का इलाज - Accident on Shoghi-Mehili Bypass

शोघी-मैहली बाईपास पर व्यूलिया में सेब से लदा ट्रक लुढ़क गया. इससे काफी नुकसान पहुंचा. ट्रक में चालक सहित 3 लोग सवार घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आईजीएमसी पहुंचाया गया.

शिमला में सेब से भरा ट्रक गिरा
शिमला में सेब से भरा ट्रक गिरा

By

Published : Sep 24, 2021, 6:39 PM IST

शिमला: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. रोज सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को शोघी-मैहली बाईपास पर व्यूलिया में सेब से लदा ट्रक लुढ़क गया. इससे काफी नुकसान पहुंचा. ट्रक में चालक सहित 3 लोग सवार घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आईजीएमसी पहुंचाया गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रही है.



जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिलीकि शोघी-मैहली बाईपास में व्यूलिया में सेब से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे पलट गया. जो से धमाके की आवाज सुनने पर स्थानीय लोगों ने जा कर देखा तो ट्रक गिरा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 3 घायलों को आईजीएमसी भेजा, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही और यह हादास कैसे हुआ पता नहीं चल पाया है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुस्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details