शिमला: बर्फबारी के बाद हिमाचल के कई जिलों में लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. रविवार को प्रदेश भर में तीन 3 एनएच सहित 455 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार हिमपात की वजह से शिमला में 317 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है. साथ ही रोहड़ू रामपुर चौपाल में भी हिमपात की वजह से मार्गों पर गाड़ियों के पहिए थमे रहे. हालांकि शिमला ठियोग रोहड़ू मार्ग बहाल कर दिया गया है, लेकिन लिंक रोड अभी भी बंद है. इसके अलावा मंडी जोन में 86 सड़कें, जबकि कांगड़ा जोन में 49 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं.
सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मार्गों से बर्फ को हटाने के लिए 409 जेसीबी मशीने लगाई है, लेकिन मार्गों में सबसे ज्यादा हिमपात होने की वजह से बर्फ हटाने में मुश्किल हो रही है. वहीं, जहां से बर्फ हटाई गई है, वहां पर कोहरे की वजह से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है.