हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में हिमाचल अव्वल, 3 जिलों के बेहतर प्रदर्शन पर ये बोले शिक्षा मंत्री - शिमला डीसी

केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतर कार्य करने के लिए हिमाचल के शिमला, मंडी और सिरमौर जिले को सर्वश्रेष्ठ जिलों में चुना है. इसी बीच क्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ये बहुत गर्व की बात है कि देश के टॉप 10 जिलों में प्रदेश के तीन जिलों का चयन हुआ है.

CONCEPT IMAGE

By

Published : Jul 28, 2019, 10:41 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतर कार्य करने के लिए हिमाचल के शिमला, मंडी और सिरमौर जिले को सर्वश्रेष्ठ जिलों में चुना है. देशभर के 10 बेस्ट जिलों की कैटेगरी में प्रदेश के तीन जिलों को शामिल होने पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने खुशी व्यक्त की है.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ये बहुत गर्व की बात है कि देश के टॉप 10 जिलों में प्रदेश के तीन जिलों का चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि शिमला, मंडी, सिरमौर जिला के जिला प्रशासन और अधिकारी सहित जो लोग इस अभियान से जुड़े थे, वो बधाई के पात्र हैं.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला जिला बहुत महत्व रखता है और शिमला का ये स्वभाव है कि यहां पर कोई बेटी को बेटे से कम नहीं आंका जाता है. उन्होंने कहा राजधानी में लोग हमेशा बेटियों को सम्मान देते हैं और बेटी को बेटे से कम नहीं समझते हैं.

वीडियो

बता दें कि महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर जिला शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप को इस बारे में एक पत्र भेजा गया है, जिसमें शिमला जिला में बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने के लिए जिला स्तर पर जो कार्य की जा रहे हैं, उसकी सराहना की गई है. इसके अलावा लोगों में जागरूकता लाने और इस अभियान के तहत ऑऊटरीच एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए भी बेहतर कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन को 30 जुलाई तक महिला व बाल विकास मंत्रालय को एक वीडियो क्लिप भी भेजना होगा, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details