रामपुर: पिछले 24 घंटों से ऊपरी शिमला के नारकंडा, ननखड़ी, थानाधार, टिक्कर समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से 29 रूटों पर एचआरटीसी बसों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जिससे सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रामपुर बस अड्डा प्रभारी भाग चंद ने बताया कि उपमंडल के नारकंडा वाया ननखड़ी, रामपुर बागी, रामपुर कोटगढ़ शिमला, रामपुर गौरा ज्युरी, चमाडा ननखड़ी, नारकंडा थानाधार, कुल्लू, सुरडबंगला, लबाणा, डीम दरकाली, दलाश, नहरा, बागा सराहन, रिवालसर, मझाली के रूट बर्फबारी होने की वजह से प्रभावित हुए हैं.