हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फ'भारी' 29 रूटों पर HRTC की बस सेवा प्रभावित - shimla snowfall news

पिछले 24 घंटों से ऊपरी शिमला के नारकंडा, ननखड़ी, थानाधार, टिक्कर के ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से क्षेत्र के 29 रूटों पर एचआरटीसी बसों की आवाजाही पर असर पड़ा है. जिससे सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

29 road closed due to snowfall in shimla
बर्फबारी

By

Published : Jan 7, 2020, 6:03 PM IST

रामपुर: पिछले 24 घंटों से ऊपरी शिमला के नारकंडा, ननखड़ी, थानाधार, टिक्कर समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से 29 रूटों पर एचआरटीसी बसों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जिससे सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रामपुर बस अड्डा प्रभारी भाग चंद ने बताया कि उपमंडल के नारकंडा वाया ननखड़ी, रामपुर बागी, रामपुर कोटगढ़ शिमला, रामपुर गौरा ज्युरी, चमाडा ननखड़ी, नारकंडा थानाधार, कुल्लू, सुरडबंगला, लबाणा, डीम दरकाली, दलाश, नहरा, बागा सराहन, रिवालसर, मझाली के रूट बर्फबारी होने की वजह से प्रभावित हुए हैं.

वीडियो

भाग चंद ने बताया कि नारकंडा और ओडी में हिमपात के कारण एनएच पांच पर वाहनों की आवाजाही बंद है. जिससे परिवहन निगम ने सुरक्षा को देखते हुए निगम की बसों को सैंज, लुहरी-सुन्नी और किंगल बसंतपुर होकर शिमला जाने के निर्देश दिए हैं.

लोक निर्माण विभाग के अनुसार रामपुर उपमंडल में बारिश व बर्फबारी के कारण 17 सड़कें प्रभावित हुई हैं. जिन्हें खोलने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. उम्मीद है कि शाम तक 10 संपर्क मार्गों को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details