शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. हिमाचल सरकार ने मंगलवार को जारी एक आदेश में 26 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. वहीं, 3 एचपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं.
बता दें कि शिमला के एसपी मोहित चावला को बदलकर बद्दी में एसपी लगाया गया है. वहीं, एआईजी डॉ. मोनिका को शिमला का नया एसपी लगाया गया है. कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन को बटालियन बनगढ़ ऊना भेजा गया है.
वीरेंद्र सिंह तोमर को बिलासपुर पांचवी बटालियन में भेजा गया है. आईपीएस रंजना चौहान को एसपी लोकायुक्त शिमला लगाया गया है. आईपीएस अंजुम आरा को एंटी क्राइम ब्रांच शिमला लगाया गया है. उमापति जमवाल जो अभी एंटी क्राइम ब्रांच शिमला थे अब उन्हें सिरमौर का एसपी लगाया गया है.
रोहित मालपानी जो अभी एसपी बद्दी थे उन्हें अब एसपी स्टेट साइबर क्राइम शिमला लगाया गया है. खुशाल चंद शर्मा जो अभी एसपी सिरमौर थे उन्हें अब एसपी कांगड़ा लगाया गया है. दिवाकर शर्मा एसपी बिलासपुर को बदलकर ट्रेनिंग कमांड द्रोह कांगड़ा लगाया गया है.
विवादों में रहे एसपी गौरव सिंह एसपी सीआईडी शिमला लगाया गया है. आईपीएस साक्षी वर्मा जो अभी चौथी बटालियन जंगलबैरी में थी उन्हें एआईजी शिमला लगाया गया है. डॉक्टर कार्तिकेय जो एसपी हमीरपुर थे उन्हें स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में लगाया गया है.