शिमला: देश की राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई हेतु विभिन्न राज्यों के लिए करोड़ों की राशि मंजूर की गई है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए 284.94 करोड़ रुपये मंजूर किए गए.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के अन्तर्गत 284.94 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष मानसून में हुए कुल 2099 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए 312 करोड़ रुपये (17 प्रतिशत) प्रदान किए थे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश को पिछले दो वर्षों में मानसून से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए केन्द्र से एनडीआरएफ के अन्तर्गत सर्वाधिक सहायता मिली है. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार को पिछले वर्ष सर्दी के मौसम में हुए नुकसान के लिए केन्द्र से 64.49 करोड़ रुपये मिले थे.
जय राम ठाकुर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए भारत सरकार राज्य को उदार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. केन्द्र से आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए राज्य का मामला प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने प्रधान सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन दल की सराहना की.
ये भी पढ़ें:SC/ST आरक्षण को 10 साल बढ़ाने के प्रस्ताव पर हिमाचल विधानसभा की भी मंजूरी, CM बोले समाजिक भेदभाव हो खत्म