हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बुधवार को किन्नौर में कोरोना के 28 नए मामले आए सामने, CMO डॉ. सोनम नेगी ने दी जानकारी

By

Published : Oct 28, 2020, 9:18 PM IST

किन्नौर में बुधवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. आईजीएमसी शिमला भेजे गए 63 सैंपल की भी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिनमें 24 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही जिला में 186 सैंपल लिए गए, जिनमें से 182 की रिपोर्ट नेगेटिव और 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona virus positive in kinnaur
corona virus positive in kinnaur

किन्नौरःजिला किन्नौर में बुधवार शाम को कोरोना के एक साथ 28 नए मामले सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि जिला में 186 सैंपल लिए गए, जिनमें से 182 की रिपोर्ट नेगेटिव और 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसके इलावा गत दिवस आईजीएमसी शिमला भेजे गए 63 सैंपल की भी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिनमें 24 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी पॉजिटिव आए व्यक्तियों में कोरोना के लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं. सभी संक्रमित एक ही गांव हांगो से संबंधित हैं. इनमें 13 पुरुष व 11 महिलाएं शामिल हैं.

पॉजिटिव आने वाली व्यक्तियों की आयु 12 से 75 वर्ष के बीच है. बुधवार को लिए गए सैंपलों में से जो 4 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं, उनमें एक 17 वर्षीय महिला भावानगर से, एक पुरुष रिकांगपिओ से, एक पुरुष चोलिंग और 70 वर्षीय पुरुष असरंग गांव से संबंधित है. उन्होंने बताया कि रिकांगपिओ और भावानगर से पॉजिटिव आए रोगियों को छोड़कर सभी व्यक्ति पहले से घोषित कंटेनमेंट जोन से संबंधित हैं.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों को कर रही कमजोर! सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें-सालाना 10 लाख का पैकेज ले रहा जेल में बंद कैदी, डिजाइन किए कई सॉफ्टवेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details