शिमला:जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट का आगमन और प्रस्थान हुआ है. 2019-20 में 1431 फ्लाइट का आगमन और प्रस्थान हुआ है. वर्ष 2020-21 में 626 फ्लाइट का आगमन और प्रस्थान हुआ है. यह रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सिविल विमानक्षेत्र शिमला पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में रखी गई. बैठक में एयर स्ट्रिप विस्तार और पवन हंस के रूट बढ़ाने पर भी चर्चा की गई.
एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि एयर इंडिया जल्द अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है और पवन हंस भी अपने रुट बढ़ाने वाला है जिससे लोगों का शिमला पहुंचने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पवन हंस द्वारा उड़ान-2 के अंतर्गत हेली टैक्सी सुविधा यहां चल रही है. सुरेश कश्यप ने प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा शिमला एयरपोर्ट से जो भी विमान उड़ रहे हैं उसकी ज्यादा पब्लिसिटी होनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सस्ती हवाई सेवा का आनंद ले सकें.
उन्होंने कहा कि अगर शिमला से एयरपोर्ट के लिए कोई वैक्लपिक मार्ग बनता है तो इससे एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी. जिससे अधिक से अधिक लोग हवाई सेवाओं का उप्योग करने के लिए आकर्षित होंगे. सुरेश कश्यप ने कहा कि रनवे विस्तार पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है और उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में रनवे का 300 मीटर विस्तार किया जा सकेगा. इसके लिए 123 बीघा जमीन का चयन भी किया जा चुका है. अब केवल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है.
इसके बाद तुरंत रनवे विस्तार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रनवे विस्तार के लिए प्रदेश सरकार को स्वीकृती का इंतजार है. हिमाचल सरकार इसके लिए कार्य कर रही है. हवाई पट्टी के विस्तार के बाद एटीआर-42 600 सीरीज विमान यहां उतर सकेगा.