हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 261 मामले दर्ज, अब तक 308 गिरफ्तार - हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन

डीजीपी एसआर मरडी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई जगहों पर कर्फ्यू के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने नियम तोड़ने पर अब तक 261 मामले दर्ज किए हैं.

261 cases registered in himachal for violation of curfew
हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 261 मामले दर्ज

By

Published : Mar 31, 2020, 6:32 PM IST

शिमलाः प्रदेश में कोरोना वायरस से बचने और इसे फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगा है. इस दौरान लोगों को बिना किसी ठोस वजह के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. नियम तोड़ने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश की सीमाओं पर जवानों की तैनाती की गई है.

राज्य की सभी अंर्तराज्य सीमाओं को सील कर दिया गया है. बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की आवाजाही भी बिल्कुल बंद है. कर्फ्यू के आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पूरे प्रदेश में भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

डीजीपी एसआर मरडी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई जगहों पर कर्फ्यू के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने नियम तोड़ने पर अब तक 261 मामले दर्ज किए हैं.

जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध 31 मामले पंजीकृत किए गए हैं. 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 02 व्यक्तियों के विरूद्ध निवारक धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है. इसके अतिरिक्त 6 वाहनों को जब्त भी किया गया और इनसे 26100 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

वहीं, सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने पर भी कार्रवाई की गई है. इस सन्दर्भ में पुलिस विभाग ने 13 अभियोग पंजीकृत किए हैं. पुलिस विभाग ने आम जनता से आग्रह किया है कि कर्फ्यू में सभी लोग पुलिस का सहयोग करें और नियमों का उल्लंघन न करें.

ये भी पढ़ेंःकोविड-19: एक महीने में देश-विदेश से 295 लोग पहुंचे शिमला, राजधानी में अब तक सभी टेस्ट नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details