हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में 25 नए कोरोना के मामले, संक्रमितों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल

रविवार को राजधानी शिमला में 25 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. सीएमओ डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि जिला में जिस जगह से भी कोरोना के मरीज आ रहे हैं, उस जगह की पूरी तरह से छानबीन की जा रही है. जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आ रहे हैं, उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 7, 2020, 7:45 AM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 397 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7415 हो गया है. वहीं, रविवार को 197 लोग से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

रविवार को राजधानी शिमला में 25 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार तीन लोग आईजीएमसी में संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं, जबकि एक ही परिवार के चार लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. आईजीएमसी के सर्जरी विभाग में डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद दो लोग भी संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सीएमओ शिमला ने 25 नए मामलों की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि शिमला जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना पीड़ितों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी पॉजिटिव आ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण आईजीएमसी में देखा जा सकता है. आईजीएमसी के 5 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, केएनएच की एक महिला डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

नए मामलों के साथ जिला शिमला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 420 पहुंच गया है, जिसमें से 130 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं 281 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. अभी तक जिला में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए आईजीएमसी में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में करीब 80 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए गए हैं. जिन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत है, हार्ट या किडनी की बीमारी है, उनके उपचार के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. जानकारी के अनुसार अभी तक आईजीएमसी के 25 डॉक्टर, नर्स व अन्य सेवा कर्मचारी क्वारंटाइन हुए हैं.

सीएमओ डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि जिला में जिस जगह से भी कोरोना के मरीज आ रहे हैं, उस जगह की पूरी तरह से छानबीन की जा रही है. जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आ रहे हैं, उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. प्रशासन की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details