शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 397 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7415 हो गया है. वहीं, रविवार को 197 लोग से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
रविवार को राजधानी शिमला में 25 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार तीन लोग आईजीएमसी में संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं, जबकि एक ही परिवार के चार लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. आईजीएमसी के सर्जरी विभाग में डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद दो लोग भी संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सीएमओ शिमला ने 25 नए मामलों की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि शिमला जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना पीड़ितों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी पॉजिटिव आ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण आईजीएमसी में देखा जा सकता है. आईजीएमसी के 5 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, केएनएच की एक महिला डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.