हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजट 2020-21: प्राकृतिक खेती के लिए व्यय होंगे 25 करोड़ रुपये - सीएम जयराम ठाकुर ने पेश किया 2020-21 का बजट

शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है. बजट में सीएम ने 20 हजार हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती के लिए 25 करोड़ रुपये व्यय होने की घोषणा की है.

25 crores will be spent for natural farming
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 6, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 4:20 PM IST

शिमला: शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है. बजट में सीएम ने 20 हजार हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती के लिए 25 करोड़ रुपये व्यय होने की बात कही.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 70 करोड़ रुपये से कृषि के लिए सिंचाई व्यवस्था सुधारने को योजनाएं बनाई जाएंगी. कृषि उत्पाद संरक्षण के लिए नई योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. वहीं, एंटी हेल नैट के लिए सब्सिडी दी जाएगी. एमयूपीवाई योजना के लिए 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि सुगंधित पौधों की खेती के लिए मैहक योजना की शुरूआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें:विधायकों की अनुदान राशी 8 लाख से बढ़ाकर 10 लाख, 'गवर्नर टू सीटिजन' योजनाओं की बढ़ेगी संख्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषक और बागवानों को खेती को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि सीए स्टोर गुम्मा, रोहड़ू और टिक्कर की क्षमता बढ़ाई जाएगी. जड़ोल टिक्कर में चैरी के स्टोर के लिए हाईड्रो कोल्ड स्टोर की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Mar 6, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details