शिमला: शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है. बजट में सीएम ने 20 हजार हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती के लिए 25 करोड़ रुपये व्यय होने की बात कही.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 70 करोड़ रुपये से कृषि के लिए सिंचाई व्यवस्था सुधारने को योजनाएं बनाई जाएंगी. कृषि उत्पाद संरक्षण के लिए नई योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. वहीं, एंटी हेल नैट के लिए सब्सिडी दी जाएगी. एमयूपीवाई योजना के लिए 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि सुगंधित पौधों की खेती के लिए मैहक योजना की शुरूआत की जाएगी.