शिमला:हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में काम कर रही स्टाफ नर्सेज का इंतजार अब खत्म हो गया है. स्वास्थय विभाग की ओर से मंगलवार को 247 स्टाफ नर्सेज को नियमित करने आदेश (Staff Nurses became regular in Himachal) जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में स्टाफ नर्सेज का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब जा कर खत्म हुआ है. स्वास्थय विभाग ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद उन स्टाफ नर्सेज को नियमित कर दिया हैं, जो दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद स्टाफ नर्स बनने की योग्यताओं को पूरा करती हैं.
स्टाफ नर्सेज के अलावा अन्य पांच श्रेणियों के कर्मचारियों को नियमित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले से ही आदेश जारी कर दिए थे. इनमें 462 कर्मचारियों को नियमित किया गया था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले जारी आदेशों के अनुसार पांच श्रेणियों के कर्मचारियों को नियमित किया गया है. इनमें 53 कर्मचारी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड-2, 71 लेब असिस्टेंट, आठ ऑप्थेल्मिक ऑफिसर, 26 ऑपरेशन थियेटर ऑफिसर और 304 फार्मासिस्ट को नियमित किया गया है.