शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं. स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होने के बाद बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को एक ही दिन में 51 बच्चें कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 24 बच्चें कांगड़ा जिले के हैं, जबकि 16 बच्चें हमीरपुर जिले के शामिल हैं. हाल ही में प्रदेश में एक स्कूली बच्चे की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. जिससे अभिभावकों के साथ-साथ सरकार के लिए भी चिंता बढ़ गई है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक सरकारी स्कूलों में 242 बच्चें कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें से 35 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 206 एक्टिव केस हैं. कांगड़ा जिले सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वह एसओपी का सख्ती से पालन करें.
मंडी जिले में 27 सितंबर से अब तक 30 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, सभी बच्चे रिकवर भी हो गए हैं. इससे पहले 20 सितंबर को धर्मपुर उपमंडल के बोर्डिंग स्कूल में 40 और 22 सितंबर को 39 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, 11 अक्टूबर को बल्द्वाडा के चौक स्कूल में 11 और 12 अक्टूबर को 4 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों से कोरोना का फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि जहां पर भी बच्चें कोरोना पॉजिटिव आएंगे वहां पर कांटेक्ट ट्रेसिंग करवाई जा रही है ताकि संपर्क में आए अन्य बच्चों को क्वारंटाइन किया जा सके. यदि किसी छात्र में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अभिभावक, स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम को सूचित करें. ऐसी स्थिति में कोविड जांच करवाई जाए.