शिमला: हिमाचल में सेब सीजन (Apple production in Himachal) की शुरुआती दौर में मिल रहे दामों से बागवान संतुष्ट नजर आ रहे हैं. बागवानों को रॉयल सेब के 2300 रुपये (Royal apples at fruit market in Shimla) और स्पर (हाफ) 1600 रुपये तक बिक रहा है, लेकिन पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पेटी और कार्टन के बढ़े हुए दामों ने बागवानों की चिंता बढ़ा दी है.
सेब की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली खाली पेटी और ट्रे के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. इन दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से बागवानों की लागत में इजाफा हो गया है. इन दिनों शिमला के निचली ऊंचाई वाले इलाकों की अर्ली सेब की वैरायटी मार्केट में उतरी है. ऐसे में फिलहाल तो सेब के अच्छे दाम (apples in fruit market shimla) मिल रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में जब मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों का सेब बाजार में उतरेगा, तो सेब के दामों में कटौती देखने के लिए मिल सकती है.
ऐसे में बागवानों को यह चिंता सता रही है कि सेब उत्पादन में लगने वाली लागत भी पूरी हो सकेगी या नहीं. शिमला फल मंडी (Shimla Fruit Market) में हर रोज करसोग और निचले क्षेत्रों के से पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भी मंडी में काफी सेब की पेटियां पहुंचे और बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं.