शिमला:कोरोना की चपेट में अब तक प्रदेश पुलिस के 1468 कर्मचारी आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 23 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं. यह जानकारी पुलिस मुख्यालय की प्रवक्ता डॉ. मोनिका ने दी. मोनिका ने बताया कि इन 1468 पुलिस कर्मियों में से 1018 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.
डीजीपी संजय कुंडू ने दिए दिशा-निर्देश
डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस कर्मियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने के चलते विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं. इनमें कर्मचारियों को मास्क पहनने, हाथ धोने व सेनिटाइज करने, छोटी अवधि की छुट्टियां न लेने, गैर जरूरी यात्रा न करने समेत विभिन्न निर्देश शामिल हैं.
अब तक 34055 चालान कटे