हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC समेत प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे सीनियर रेजिडेंट ट्यूटर के 223 पद - igmc shimla

आईजीएमसी समेत प्रदेश के छह मेडिकल कॉलजों में सीनियर रेजिडेंट ट्यूटर के 223 पद भरे जाएंगे. हालांकि पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए डॉयरेक्टर मेडिकल एजुकेशन की और से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

223 Posts of Senior Resident Tutor in Himachal pradesh
सीनियर रेजिडेंट ट्यूटर के 223 पद हिमाचल में भरेगे

By

Published : Feb 25, 2020, 9:50 PM IST

शिमलाःआईजीएमसी समेत प्रदेश के छह मेडिकल कॉलजो में सीनियर रेजिडेंट ट्यूटर के 223 पद भरे जाएंगे.हालांकि पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए डॉयरेक्टर मेडिकल एजुकेशन की और से अधिसूचना जारी कर दी गई है. 20 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है. सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को 20 मार्च से पहले अप्लाई करना होगा.

सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपए और अन्य आरक्षित वर्गो के लिए 1000 रुपए आवेदन फीस तय की गई है. जो प्रिंसिपल आईजीएमसी के नाम पर देय होगी. विभिन्न कालेजों के 28 विभागों में यह पद भरे जाएंगे. ट्यूटर के पदों के लिए टीचिंग एक्सपीरियंस वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्हें इसके अलग से नंबर दिए जाएंगे.

कितने पद भरे जाएंगे-

65 पद सीनियर रेजिडेंट्स ट्यूटर के लिए सबसे अधिक पद आईजीएमसी शिमला में भरे जाएंगे. यहां पर 65 पदो को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें अकेले इमरजेंसी मेडिसन में 16 पद भरेंगे. इसके अलावा टांडा मेडिकल कॉलेज में 25, नाहन मेडिकल कॉलेज में 36, नेरचौक मंडी कॉलेज में 25, चंबा मेडिकल कालेज में 44 और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 27 पदों को भरा जाएगा. इससे जहां कॉलेजों में आने वाले मरीजों को फायदा होगा, वहीं, मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी ट्यूटर मिल सकेंगे.

ये भी पढ़ें:फर्जी डिग्री मामला: शिमला में ABVP का उग्र प्रदर्शन, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details