शिमलाःआईजीएमसी समेत प्रदेश के छह मेडिकल कॉलजो में सीनियर रेजिडेंट ट्यूटर के 223 पद भरे जाएंगे.हालांकि पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए डॉयरेक्टर मेडिकल एजुकेशन की और से अधिसूचना जारी कर दी गई है. 20 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है. सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को 20 मार्च से पहले अप्लाई करना होगा.
सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपए और अन्य आरक्षित वर्गो के लिए 1000 रुपए आवेदन फीस तय की गई है. जो प्रिंसिपल आईजीएमसी के नाम पर देय होगी. विभिन्न कालेजों के 28 विभागों में यह पद भरे जाएंगे. ट्यूटर के पदों के लिए टीचिंग एक्सपीरियंस वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्हें इसके अलग से नंबर दिए जाएंगे.