हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहड़ू की लोहर कोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान, रचा इतिहास - हिमाचल पंचायती राज चुनाव

विकास खंण्ड रोहड़ू की 12 पंचायतों में अलग-अलग मतदान केंद्रों में चुनाव समाप्त हुए. क्षेत्र में 76.21 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, पंचायती चुनाव में लोहर कोटी की अवंतिका ने इतिहास रचा है. 22 साल की उम्र में अवंतिका प्रधान पद पर काबिज हुई हैं.

22-year-old-avantika-becomes-pradhan-in-panchayati-raj-elections-in-rohru
अवंतिका प्रधान

By

Published : Jan 18, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 3:19 PM IST

रोहड़ूःहिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का पहला चरण रविवार को संम्पन्न हुआ. वहीं, विकास खंण्ड रोहड़ू की 12 पंचायतों में अलग-अलग मतदान केंद्रों में चुनाव समाप्त हुए. क्षेत्र में 76.21 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, पंचायती चुनाव में लोहर कोटी की अवंतिका ने इतिहास रचा है. 22 साल की उम्र में अवंतिका प्रधान पद पर काबिज हुई हैं.

बता दें कि 21 नवम्बर 1998 में जन्मी अवंतिका का लोअर कोटी से पंचायत चुनाव के प्रधान पद पर जीत हासिल कर चुकी है. अवंतिका दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम ग्रेजुएट है. वर्तमान में वह इग्नू से ग्रामीण विकास में पीजी कर रही है.

अवंतिका का मिशन

वह अपनी ग्राम पंचायत को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाना चाहती हैं. पंचायत के प्रत्येक गांव का गुणात्मक विकास करना, रोजोन्मुखी कार्यक्रम चलाना और सुपात्रों तक सरकारी योजनाओं का सही से लाभ पहुंचाना अवंतिका का मिशन है.

अवंतिका बचपन से ही पढ़ाई में होनहार व अव्वल रही हैं. उन्होंने वर्ष 2016 में सीबीएसई से 12वीं (कॉमर्स) की परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ पास की. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश लिया और 2019 में बीकॉम की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण की.

गरीबों की सेवा करना

अवंतिका का मन गरीबों की सेवा करने का है. अवंतिका की छवि को गांव के काफी लोग पंसद करते है. यही, वजह है कि प्रधान के चुनाव में अवंतिका को गांव वालों ने विजय बनाया है. अवंतिका का सपना गांव का विकास करना है, जिससे लोअर कोटि की पहचान पूरे हिमाचल के मानचित्र पर कायम हो सके.

सरकारी स्कीमों में पहुंचाया जाएगा लाभ

अवंतिका कहती है कि हमेशा से ही ग्रामीण विकास और सार्वजनिक सेवा की तरफ झुकाव रहा है. साथ ही वह अपनी ग्राम पंचायत में गुणात्मक विकास को तवज्जों देगी. ग्रामीणों के लिए रोजान्मुख कार्यक्रम चलाए जाएंगे. सरकारी स्कीमों का उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा.

40 पंचायतों में चुनाव संम्पन्न

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहड़ू उपंमडल के तीन विकास खंडो की 40 पंचायतों में पंचायती राज के पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने उपमंडल रोहड़ू के सभी मतदाताओं से आग्रह किया हैं कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लें. साथ ही लोकतंत्र के सबसे बुनीयादी ढांचें को सशक्त बनाए.

इसके अलावा ग्राम पंचायत बराल में 50.40 फीसदी, भलून में 88.10 फीसदी, दलगांव में 46.10 फीसदी, कडीवन में 89.20 फीसदी, खंगटेडी में 80.40 फीसदी, मुछाडा में 85.50 फीसदी, पुजारली 4 में 85.60 फीसदी, टिक्कर में 80.70 फीसदी, शरोग बराडा में 81 फीसदी, खारला मे 65.90 फीसदी, लोअरकोटी में 81.50 फीसदी व बाडीधार में 70.30 फीसदी मतदान हुआ हैं.

जुब्बल कोटखाई में 80.29 फीसदी मतदान

वहीं, विकास खंण्ड जुब्बल कोटखाई की 17 पंचायतों में रविवार को 80.29 फीसदी मतदान हुआ हैं, जिसमें ग्राम पंचायत अंटी में 85 फीसदी, बढाल में 82 फीसदी, धार में 76 फीसदी, झगटान में 77 फीसदी, कलबोग में 82 फीसदी, क्यारी में 71 फीसदी, महासू में 88 फीसदी. नंदपुर में 77 फीसदी, पांदली( कोटखाई) में 87 फीसदी,पराली में 81 फीसदी, पुडग में 86 फीसदी, रांवी में 78 फीसदी,सोलंग में 72 फीसदी, थरोला में 78 फीसदी व झड़ग में 78 फीसदी, हिमरी में 89 फीसदी एवं क्यारवी में 87 फीसदी मतदान हुआ हैं.

छौहारा की 11 पंचायतों में 83.76 फीसदी मतदान

इसके साथ ही विकास खंड छौहारा की 11 पंचायतों में रविवार को 83.76 फीसदी मतदान हुआ हैं. जिसमें तांगनू जांगलिख पंचायत में 84.71 फिसदी, टोडसा मे 84.25 फीसदी,रोहल में 78.34 फीसदी, सिदासली में 87.29 फीसदी,गांवसारी में 85.77 फीसदी, खशाधार में 84.85 फीसदी,कलोटी में 83.17 फीसदी, बनोटी में 86.84 फीसदी, शीलादेश में 84.17 फीसदी, उपमंडल डोडरा क्वार के जाखा में 74.28 फीसदी एवं जिस्कून में 81.07 फीसदी मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें:चुनाव लड़ने से चुनाव जीतने-जीताने तक, देवभूमि की महिलाएं हैं अव्वल

Last Updated : Jan 18, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details