हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, प्रदेश में 2 NH सहित 21 सड़कें रहीं बंद - Himachal Pradesh News

हिमाचल में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को शिमला में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. शिमला में 5 और कुफरी में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई. प्रदेश में दो नेशनल हाईवे सहित 21 सड़कों पर यातायात ठप रहा. 22 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे.

21-roads-including-2-nh-remained-closed-due-to-rain-and-snowfall-in-himachal
फोटो.

By

Published : Oct 27, 2021, 8:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह ताजा बर्फबारी हुई. राजधानी शिमला में जहां सुबह धूप खिली हुई थी वहीं दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली ओर करीब आधा घंटा बादलों की गड़गड़ाहट के बीच झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. कुफरी में ओलावृष्टि से सफेद चादर में लिपटा नजर आया.

बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी के चलते बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई. जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. बुधवार को शिमला में 5 और कुफरी में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई. प्रदेश में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है.

प्रदेश में बर्फबारी के चलते प्रदेश में दो नेशनल हाईवे सहित 21 सड़कों पर यातायात ठप रहा. 22 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे. राज्य आपदा प्रबंधन सेल के अनुसार बुधवार को नेशनल हाईवे तीन दारचा से सरचू और नेशनल हाईवे 505 ग्रांफू से लोसर के बीच यातायात बंद रहा. लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 19 और कुल्लू में दो सड़कें बंद रहीं.


मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बुधवार को बारालाचा 30, कुंजम दर्रा 25, शिंकुला दर्रा 25, रोहतांग दर्रा 20, कोकसर 10, धुंधी 5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. प्रदेश में 31 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के विकास के लिए कांग्रेस का सत्ता में आना जरूरी: राजीव शुक्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details