शिमला:हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सात जिलों के डीसी और कुछ विभागाध्यक्षों के तबादले के आदेश जारी कर जयराम सरकार ने लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक 21 आईएएस अधिकारी और 1 एचएएस अधिकारी को बदला गया है.
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जयराम सरकार ने बदले सात जिलों के डीसी - देबस्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर
सात जिलों के डीसी और कुछ विभागाध्यक्षों के तबादले के आदेश जारी कर जयराम सरकार ने लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक 21 आईएएस अधिकारी और 1 एचएएस अधिकारी को बदला गया है.
सरकारी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब आदित्य नेगी शिमला जिला के डीसी होंगे. अमित कश्यप को लेबर कमिश्नर तैनाती मिली है. इसके अतिरिक्त देबस्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर, राघव शर्मा को डीसी ऊना, हेमराज बैरवा को डीसी किन्नौर, रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर, डीसी राणा को डीसी चंबा, पंकज रॉय को डीसी लाहौल स्पीति लगाया गया है.
वहीं, एसएस गुलेरिया को डिविजनल कमिश्नर कांगड़ा नियुक्त किया गया है. हंसराज चौहान को डायरेक्टर लैंड एंड रिकॉर्ड नियुक्त किया गया है. मानसी सहाय ठाकुर को डायरेक्टर स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन नियुक्त किया गया है. सुदेश कुमार मोकटा अब डायरेक्टर एनवायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी होंगे.
TAGGED:
shimla dec transferred