शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन ब्लैक फंगस ने टेंशन बढ़ा दी है. ब्लैक फंगस काफी घातक साबित हो रहा है. यह ब्रेन पर अटैक कर जहां जान ले रहा है तो वहीं ये बीमारी शरीर के कई अंगों को भी खराब कर रही है.
सोलन में सबसे ज्यादा मामले
प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 21 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 5 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार 3 संक्रमितों की मौत आईजीएमसी शिमला और 2 की मेडिकल कॉलेज टांडा में हुई है. फिलहाल सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में आईजीएमसी में संक्रिमतों का इलाज जारी है. जिला सोलन में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा 9 मामले सामने आए हैं. हमीरपुर में 6, मंडी में 1 और राजधानी शिमला में 9 मामले सामने आए हैं.