शिमला:पहाड़ों की रानी शिमला में न्यू ईयर की तैयारियों को लेकर पुलिस अब चौकस हो गई है. नए साल को देखते हुए राजधानी शिमला में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में राजधानी शिमला में एक साथ काफी संख्या में गाड़ियां भी प्रवेश कर रही है. क्रिसमस के अवसर पर ही करीब चार हजार से ज्यादा गाड़ियां राजधानी शिमला पहुंची. इस दौरानसुबह से लेकर शाम तक राजधानी की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम से निपटने के लिए शिमला पुलिस ने अपने जवान भी जगह-जगह तैनात किए थे.
शिमला पुलिस की तैयारी पूरी
वहीं, अब नए साल को देखते हुए शिमला पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जाम से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. शिमला में नए साल को देखते हुए काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. जिस कारण यातायात धीमी गति से होने की संभावना है.