शिमला:सिक्किम की राजधानी गंगटोक में शिमला नगर निगम के पार्षद कूड़ा संयंत्र की बारीकियां और पानी वितरण कार्य कैसे होता है इसके बारे में जानकारी लेंगे. नगर निगम के उप महापौर सहित 20 पार्षद 6 दिन के टूर पर वीरवार को सिक्किम के लिए रवाना हो गए हैं.
पार्षद सिक्किम की राजधानी गंगटोक नगर निगम के कार्यों की जानकारी लेंगे. गुरुवार को शिमला से दो अधिकारियों के साथ 20 पार्षद कालका के लिए ट्रैवलर से कालका तक गए और कालका से दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में रवाना हुए. 13 अगस्त को हवाई मार्ग से सीधे गंगटोक के लिए निकलेंगे, जहां थ्री स्टार होटल में ठहरेंगे.
पार्षद 6 दिनों तक गंगटोक नगर निगम की कार्यप्रणाली को सीखेंगे. जेएनएनयूआरएम फंड के तहत नगर निगम शिमला के पार्षदों का दौरा कोरोना काल से पहले ही तय हो चुका था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह दौरा करीब 2 साल तक टाला गया. अब एक बार फिर कोरोना वायरस में मिली छूट के चलते एमसी शिमला ने यह दौरा बनाया है.