हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बारिश बनी आफत: ठियोग में नाले में बही 2 महिलाएं, चौपाल में बाढ़ से 120 लोग रेस्क्यू - ठियोग

राजधानी शिमला में ढारे पर मलबा गिरने से जहां दो बच्चियों की मौत हो गई है. वहीं, ठियोग में नाले में दो नेपाली मूल की महिलाओं के बह गई है. चौपाल में आई बाढ़ में करीब 120 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

rescue operation in theog

By

Published : Aug 18, 2019, 12:33 PM IST

शिमलाः शिमला में बीते दो दिनों से हो रही बारिश भारी कहर बरपा रही है. राजधानी शिमला में ढारे पर मलबा गिरने से जहां दो बच्चियों की मौत हो गई है. वहीं, ठियोग में नाले में दो नेपाली मूल की महिलाओं के बहने की सूचना है.

इसके अलावा चौपाल में भी बाढ़ आने से करीब 120 लोग फंस गए थे. जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. वहीं, पंथाघाटी में एचआरटीसी की बस पर चट्टान गिरने से परिचालक को चोटें आई हैं.

वीडियो.

मूसलाधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से प्रदेश में कई सड़कें बंद हैं. शिमला डीसी अमित कश्यप ने कहा कि आरटीओ ऑफिस के पास मलबे में चार लोग दबने की जानकारी मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें 2 शवों और व्यक्ति को निकाल लिया गया.

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया था. आज और कल पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़े- हिमाचल में भारी बारिश बनी आफत, लैंडस्लाइड से विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details