शिमला:हिमाचल के मुखिया जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी की सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 2 स्कूलों के पास अपने भवन (primary schools in sarkaghat) नहीं हैं. यह बात विधानसभा मेंं चल रहे बजट सत्र (budget session 2022) के 12वें दिन प्रश्नकाल के दौरान सामने आई है. इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैहरा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक हटली में भी दो से तीन कमरे होने के कारण बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रहा है. विधायक कर्नल इंदर सिंह ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से स्कूलों की स्थिति को लेकर सवाल पूछा था.
विधायक कर्नल इंदर सिंह के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला घरवासड़ा के भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. नया भवन बनवाने के लिए खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, गोपालपुर-2 को प्रपोजल तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें आगामी कार्रवाई प्रगति पर है. प्राथमिक पाठशाला घरवासड़ा में बच्चों की संख्या 31 है. घरवासड़ा की पाठशाला की कक्षाएं हाई स्कूल घरवासड़ा के एक कमरे में चलाई जा रही हैं.
बजट सत्र 2022: CM जयराम के गृह जिले में बिना भवन के चल रहे 2 प्राइमरी स्कूल, प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी - सरकाघाट में प्राइमरी स्कूल
हिमाचल विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के 12वें दिन विधायक कर्नल इंदर सिंह ने स्कूलों की दशा को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से सवाल पूछा. जिसके जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंडी जिले की सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में दो स्कूलों के पास अपना भवन (primary schools in sarkaghat) नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूलों के भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके अलावा राजकीय प्राथ पाठशाला तलबाड़ा (गोपालपुर-1) के भवन को असुरक्षित घोषित किया गया है और नया भवन बनवाने के लिए खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी गोपालपुर-1 को प्रपोजल तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिसमें आगामी कार्रवाई प्रगति पर है. राजकीय प्राथमिक पाठशाला तलबाड़ा में बच्चों की संख्या 23 है. इसकी कक्षाएं स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए एक किराए के कमरे में चलाई जा रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग इन पाठशालाओं के भवनों के निर्माण कार्य शीघ्र अतिशीघ्र आरम्भ करने बारे में कोशिश कर रहा है. इसके अतिरिक्त सभी राजकीय उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं एवं कॉलेजों के पास अपने भवन हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली रवाना, कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज