शिमला: बाहरी राज्यों से प्रदेश में लोगों के आने के साथ ही ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला शिमला में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिला में दो और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.
दोनों व्यक्ति पांच जुलाई को हिमाचल आए थे, जिनमें से एक बालूगंज में होम क्वारंटाइन था, जबकि दुसरा सेब व्यापारी है और संस्थागत क्वारंटाइन था. एक की उम्र 42 जबकि दूसरे की 50 साल बताई जा रही है. मंगलवार को आईजीएमसी में सैंपलों की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. शिमला में बढ़ते मामलों पर लोगों मे भी डर का माहौल है. लोग घरों से बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकल रहे हैं.