रोहड़ू: रोहड़ू क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दिनों रोहड़ू उपमंडल से ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. दोनों पीड़ित रोहड़ू में किराए के मकान में रह रहे थे और कम्युनिटी के बीच से आए थे.
डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ. दिलीप ने बताया कि आज तक कुल 77 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है, जिसमें से 58 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं, जबकि 19 लोगों का सेंटर में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक 295 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 18 लोग पॉजिटिव और 277 लोगों की रिपोर्ट नेगीटिव पाई गई है.
डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले आ रहे हैं, उससे लगता है कि कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड है. उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी और नियमों का पालन करना होगा.