किन्नौर:जिले में लगातार दो दिन से हो रही बर्फबारी के बाद गुरुवार को मौसम सुहावना हो गया है. बर्फबारी के कारण जिले के अधिकतर सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सड़क बहाली को लेकर मशीनरी जगह-जगह भेजी गयी है और सड़क बहाली का काम शुरू करने की कवायद शुरू हो गई (fresh snowfall recorded in Kinnaur) है. ज्यादा बर्फबारी होने के चलते जिले में शीतलहर का कहर जारी है.
बता दें कि किन्नौर के छितकुल, रकच्छम, हांगरांग घाटी, नेसङ्ग, कुनोचारङ्ग, कल्पा व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में करीब 2 फीट बर्फबारी हुई है. वहीं, जिले के निचले इलाकों में एक से डेढ़ फीट बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. जिले में इस बर्फबारी से जहां किसान बागवान खुश हैं. वहीं, अब सड़कें बंद होने से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक जिले के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों के होटल्स में फंसे (tourist stuck in kinnaur) हुए हैं और सड़क बहाली का इंतजार (road closed in kinnaur) कर रहे हैं. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और पर्यटकों के खाने पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई है.