हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद किन्नौर में खिली धूप, सड़कों को बहाल करने में जुटी पीडब्ल्यूडी की मशीनरी - tourist stuck in kinnaur

किन्नौर में बुधवार की रात करीब 2 फीट बर्फबारी हुई है. वहीं, गुरुवार को जिले में मौसम सुहावना हो गया (fresh snowfall recorded in Kinnaur) है. इस बर्फबारी से जहां किसान बागवान खुश हैं. वहीं, सड़कें बंद (road closed in kinnaur) होने से सैकड़ों (tourist stuck in kinnaur) पर्यटक जिले के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं और सड़क बहाली का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन सड़क को बहाल करने में जुट गया है.

fresh snowfall recorded in Kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी

By

Published : Jan 6, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 12:48 PM IST

किन्नौर:जिले में लगातार दो दिन से हो रही बर्फबारी के बाद गुरुवार को मौसम सुहावना हो गया है. बर्फबारी के कारण जिले के अधिकतर सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सड़क बहाली को लेकर मशीनरी जगह-जगह भेजी गयी है और सड़क बहाली का काम शुरू करने की कवायद शुरू हो गई (fresh snowfall recorded in Kinnaur) है. ज्यादा बर्फबारी होने के चलते जिले में शीतलहर का कहर जारी है.

बता दें कि किन्नौर के छितकुल, रकच्छम, हांगरांग घाटी, नेसङ्ग, कुनोचारङ्ग, कल्पा व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में करीब 2 फीट बर्फबारी हुई है. वहीं, जिले के निचले इलाकों में एक से डेढ़ फीट बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. जिले में इस बर्फबारी से जहां किसान बागवान खुश हैं. वहीं, अब सड़कें बंद होने से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक जिले के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों के होटल्स में फंसे (tourist stuck in kinnaur) हुए हैं और सड़क बहाली का इंतजार (road closed in kinnaur) कर रहे हैं. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और पर्यटकों के खाने पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई है.

आपको बता दें जिले में इस वर्ष की यह पहली व सबसे अधिक बर्फबारी हुई (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL) है. जिससे किन्नौर में बर्फबारी का लॉकडाउन लग गया है और ग्रामीण व बाजार वाले सभी क्षेत्रों में सन्नाटा छाया हुआ है. फिलहाल इस बर्फबारी से बिजली पानी सड़क की सुविधाओं को दोबारा से प्रशासन दुरुस्त करने में लगा हुआ है और आज शाम तक यह सुविधाएं ठीक हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण, पंजाब सरकार दोषी अधिकारियों पर करे कार्रवाई: विक्रमादित्य सिंह

Last Updated : Jan 6, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details