हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अरुण जेटली के सम्मान में हिमाचल में 2 दिन राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज - हिमाचल में राजकीय शोक

हिमाचल में पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. 25 और 26 अगस्त को हिमाचल में राजकीय शोक रहेगा, साथ ही प्रदेश में सभी तरह के मनोरंजक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

Arun jaitley

By

Published : Aug 25, 2019, 1:45 PM IST

शिमला: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर हिमाचल में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 25 और 26 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके अलावा इस दौरान प्रदेश में सभी तरह के मनोरंजक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा कि अरुण जेटली ने विभिन्न पदों पर रहकर देश को अपनी सेवाएं दी और वे सरकार व पार्टी संगठन के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे. सीएम ने कहा कि जेटली एक प्रभावशाली वक्ता थे जो बहुत समय तक राज्य सभा में भाजपा के अग्रणी वक्ता रहे.

केन्द्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों को प्रभावी ढंग से संभाला. यह उनकी ज्ञान व अभिव्यक्ति की कला थी, जिसके कारण उनके बहुत मित्र थे. उनके वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान देश में जीएसटी लागू हुआ और विमुद्रीकरण जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को इस पुण्य क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. वहीं, सीएम जयराम उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शनिवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details