शिमला: बीते दिन प्रदेश में हुई बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के सड़क मार्गों पर देखने को मिला है. आलम ये है कि बुधवार को प्रदेश में एक नेशनल हाईवे सहित 198 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. जिससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और कांगड़ा जोन में बंद हुई हैं. शिमला जोन में 76 सड़कें, जबकि कांगड़ा जोन और चंबा में 83 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है. इसके अलावा मंडी जोन में 38 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा देर शाम तक 97 सड़कें खोल दी गई, जबकि अन्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है.
प्रदेश लोकनिर्माण विभाग को बर्फबारी से 14168.73 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने 259 छोटी-बड़ी मशीनें लगाई हैं और विभाग के कर्मियों द्वारा रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया है.