हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बर्फबारी से एक NH सहित 198 सड़कें बंद, PWD को करोड़ों का नुकसान - शिमला में बर्फबारी

बुधवार को मौसम साफ होने के बाद भी प्रदेश वासियों को राहत नहीं है. आलम ये है कि बुधवार को प्रदेश में एक एनएच सहित 198 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में अभी भी बिजली और पानी की सुविधा बहाल नहीं हुई है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

1nh And 198 Road Closed Due Snowfall To Shimla
मार्ग बहाल करते PWD के कर्मी

By

Published : Jan 22, 2020, 9:01 PM IST

शिमला: बीते दिन प्रदेश में हुई बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के सड़क मार्गों पर देखने को मिला है. आलम ये है कि बुधवार को प्रदेश में एक नेशनल हाईवे सहित 198 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. जिससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और कांगड़ा जोन में बंद हुई हैं. शिमला जोन में 76 सड़कें, जबकि कांगड़ा जोन और चंबा में 83 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है. इसके अलावा मंडी जोन में 38 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा देर शाम तक 97 सड़कें खोल दी गई, जबकि अन्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है.

वीडियो

प्रदेश लोकनिर्माण विभाग को बर्फबारी से 14168.73 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने 259 छोटी-बड़ी मशीनें लगाई हैं और विभाग के कर्मियों द्वारा रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: 10 जिलों में पहुंची लैपटॉप की सप्लाई, जल्द आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा शिक्षा विभाग

प्रधान सचिव राजस्व और कृषि ओंकार शर्मा ने बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र जन सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिला उपायुक्तों को विभिन्न आपदाओं से हुए नुकसान का आकंलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.

प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि बुधवार को बर्फबारी के दौरान राहत कार्यों की तैयारियों और जन सुविधाओं की बहाली को कार्यों के लिए वीडियो कांफ्रेंस से डीसी और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी जिलों को बेहतर संचार व्यवस्था के लिए सेटेलाइट फोन दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details