शिमला:आईजीएमसी में कोरोना से चौपाल के एक युवक की मौत हो गई है. 18 वर्षीय युवक का पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसके चलते उसे उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था. आईजीएमसी में ऑपरेशन के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी औ रविवार देर रात युवक की मौत हो गई.
प्रदेश में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 215 पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में 12 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इन कोरोना संक्रमितों में चंबा के 11 मामले हैं. वहीं, कोरोना संक्रमितों में जिला किन्नौर से एक मामला शामिल है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15863 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी तक 305971 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 289952 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 3102 मरीजों का इलाज चल रहा है.
प्रदेश में 12521 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, कोरोना का इलाज करवाने के लिए 20 लोग 20 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों से सोमवार को 1236 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं और 117 सैंपलों की रविवार को आने वाले रिपोर्ट पेंडिंग है. ऐसे में शाम तक 1353 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिन के लिए होम आइसोलेट हो गए है. बंजार के विधायक सुरेंदर शौरी कोरोना पॉजिटिव निकले है. विधायक सुरेंदर शौरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने आप को होम आइसोलेट पर रहने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री रोहतांग में विधायक सुरेंदर शौरी के संपर्क में आए है. सुरेंदर शौरी की रविवार रात को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए है. मुख्यमंत्री दो दिन के लिए अपने सरकारी आवास पर ही आराम करेंगे.