शिमला: पाकिस्तान की जेलों में भारत के 18 नागरिक कैद (18 Indian are imprisoned in Pakistan jails) हैं. ये नागरिक देखने और सुनने से लाचार हैं यानी दिव्यांग हैं. इनकी पहचान के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं. हिमाचल में कुछ जिलों की पुलिस ने ट्विटर पर इन लोगों के फोटो व नाम डाले हैं. हिमाचल पुलिस इन सबकी पहचान की कोशिश कर रही है.
गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के निर्देश पर हिमाचल पुलिस की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष अभियान चलाया गया है. चंबा और हमीरपुर, किन्नौर जिले की पुलिस (Kinnaur District Police) ने इसकी सूचना अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी कर दी है. इनमें कहा गया है कि वर्तमान में 18 भारतीय नागरिक, पाकिस्तान की जेलों में नजरबंद (कैदी) हैं. इनकी पहचान के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाएं. अगर सूचना एवं पहचान की पुष्टि होती है तो जिला पुलिस के नियंत्रण कक्ष में सूचित करें. उस सूरत में इन्हें भारत में प्रत्यर्पण करने के लिए काउंसलर एक्सेस प्रदान किया जा सके.