हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़ी खबर: 18 भारतीय पाकिस्तान की जेलों में कैद, पहचान में जुटी हिमाचल पुलिस - पाकिस्तान में हिमाचल के कैदी

भारत के 18 नागरिक पाकिस्तान की जेलों में कैद (18 Indian are imprisoned in Pakistan jails) हैं. ये लोग दिव्यांग हैं. इनकी पहचान के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय व विदेश मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश (Home Ministry instructions about missing people) जारी किए हैं. वहीं, हिमाचल पुलिस इन सबकी पहचान की कोशिश में जुटी है.

18 Indian are imprisoned in Pakistan jails
पाकिस्तान की जेलों में कैद हैं भारत के 18 नागरिक.

By

Published : Dec 27, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:24 PM IST

शिमला: पाकिस्तान की जेलों में भारत के 18 नागरिक कैद (18 Indian are imprisoned in Pakistan jails) हैं. ये नागरिक देखने और सुनने से लाचार हैं यानी दिव्यांग हैं. इनकी पहचान के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं. हिमाचल में कुछ जिलों की पुलिस ने ट्विटर पर इन लोगों के फोटो व नाम डाले हैं. हिमाचल पुलिस इन सबकी पहचान की कोशिश कर रही है.


गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के निर्देश पर हिमाचल पुलिस की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष अभियान चलाया गया है. चंबा और हमीरपुर, किन्नौर जिले की पुलिस (Kinnaur District Police) ने इसकी सूचना अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी कर दी है. इनमें कहा गया है कि वर्तमान में 18 भारतीय नागरिक, पाकिस्तान की जेलों में नजरबंद (कैदी) हैं. इनकी पहचान के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाएं. अगर सूचना एवं पहचान की पुष्टि होती है तो जिला पुलिस के नियंत्रण कक्ष में सूचित करें. उस सूरत में इन्हें भारत में प्रत्यर्पण करने के लिए काउंसलर एक्सेस प्रदान किया जा सके.

बता दें कि सूचना के साथ ही कैदियों का पूरा विवरण और फोटो भी संलग्न हैं. विवरण में उन राज्यों के भी नाम लिखे गए हैं, जहां के कई कैदी हो सकते हैं. हालांकि कुछ लोगों के बारे में कुछ भी पता नहीं है. गृह मंत्रालय के निर्देश (Home Ministry instructions about missing people) के बाद पुलिस ने प्रदेश में पहचान के लिए मुहिम की शुरुआत कर दी है.

पुलिस गुमशुदा लोगों से विवरण का मिलान कर रही है. इसके साथ ही फोटो से भी मिलान के प्रयास हो रहे हैं. हालांकि अभी तक प्रदेश में इसका पता नहीं लग पाया है कि कैदी हिमाचल (Himachal prisoners in Pakistan) के भी हैं या नहीं. वहीं, चंबा के एसपी अरुल कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की जेलों में बंद 18 कैदियों के बारे में चंबा में पहचान की जा रही है. अभी तक गुमशुदा के विवरण से मिलान किया तो यहां का कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया है. फिलहाल पहचान करने का कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें:KULLU TOURIST DESTINATIONS: कुल्लू में पर्यटन व्यवसायियों के लिए बर्फबारी बनी संजीवनी, सैलानियों की बढ़ी आमद

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details