हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना से 16 वर्षीय बच्चे की मौत, 7 जनवरी को लगा था पहला टीका - बच्चे की कोरोना से मौत हिमाचल

हिमाचल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईजीएमसी में कोरोना (corona in Himachal) से करीब तीन माह बाद एक 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. यह बच्चा शिमला के लोअर चक्कर का रहने वाला था और बीते 14 जनवरी को बच्चे का मोटरसाइकिल पर एक्सीडेंट हो गया था. आज बच्चे का ऑपरेशन किया जाना था. जिसके लिए पहले बच्चे का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें बच्चा पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चे (child dies of corona in Himachal) को तुरंत कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 7 जनवरी को ही बच्चे को कोरोना का पहला टीका लगा था.

corona cases in Himachal
हिमाचल में कोरोना के मामले

By

Published : Jan 16, 2022, 10:24 PM IST

शिमला:देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.रविवार कोआईजीएमसी में कोरोना से करीब तीन माह बाद एक 16 वर्षीय बच्चे की मौत (child dies of corona in Himachal) हो गई है. इसी साल 7 जनवरी को बच्चे को कोरोना का पहला टीका लगा था. यह बच्चा शिमला के लोअर चक्कर का रहने वाला था और बीते 14 जनवरी को बच्चे का मोटरसाइकिल पर एक्सीडेंट हो गया था. आज बच्चे का ऑपरेशन किया जाना था. जिसके लिए पहले बच्चे का कोरोना टेस्ट करवाया गया और बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

हिमाचल प्रदेश की बात करें, तो हिमाचल में भी अब किशोरों को वैक्सीन (Teenagers Vaccination in Himachal) लगनी शुरू हो गई है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में वैक्सीनेशन का आधे से ज्यादा लक्ष्य पूरा कर लिया गया है और आने वाले कुछ दिनों में किशोरों की वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है.

रविवार की बात करें, तो हिमाचल में कोरोना संक्रमण (corona in Himachal) के 1076 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 624 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 16 वर्षीय बच्चे समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,874 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 43 हजार 365 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 28 हजार 454 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in Himachal) बढ़कर 11,000 हो गए हैं. प्रदेश से बाहर 20 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 213 मामले शिमला जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 47, चंबा में 23, हमीरपुर में 62, कांगड़ा में 152, किन्नौर में 3, कुल्लू में 41, लाहौल स्पीति में 1, मंडी में 128, शिमला में 213, सिरमौर में 133, सोलन में 193 और ऊना में 80 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें:हादसों का रविवार! चंबा, सिरमौर सहित मंडी में सड़क दुर्घटनाओं ने ली 6 लोगों की जान, 7 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details