शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी के बाद मुश्किलें बढ़ गई है. कई इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. कुछ हिस्सों में सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बर्फबारी के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित
ताजा हिमपात के बाद सोमवार को सड़कें बंद होने के कारण ऊपरी शिमला जिला मुख्यालय से कटा रहा. ऐसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें सहित छोटे वाहन अपर शिमला के कुछ इलाकों में नहीं पहुंच सकी. बर्फबारी के कारण एक ही दिन में हिमाचल पथ परिवहन निगम के करीब 150 रूट प्रभावित हुए हैं. निगम की 73 बसें बर्फबारी के बीच फंसी है.