हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी के चलते करीब 150 रूट प्रभावित, अलग-अलग जगहों पर HRTC की 75 बसें फंसी रही - बर्फबारी के चलते कई रूटों पर आवाजाही प्रभावत

हिमाचल में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है. पारा गिरने से ठंड में इजाफा हुआ है. बर्फबारी के चलते कई इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण एक ही दिन में हिमाचल पथ परिवहन निगम के करीब 150 रूट प्रभावित हुए हैं. वहीं, निगम की 73 बसें बर्फबारी के बीच फंसी है.

बर्फबारी से बस रूट प्रभावित
बर्फबारी से बस रूट प्रभावित

By

Published : Dec 28, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 7:51 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी के बाद मुश्किलें बढ़ गई है. कई इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. कुछ हिस्सों में सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बर्फबारी के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित

ताजा हिमपात के बाद सोमवार को सड़कें बंद होने के कारण ऊपरी शिमला जिला मुख्यालय से कटा रहा. ऐसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें सहित छोटे वाहन अपर शिमला के कुछ इलाकों में नहीं पहुंच सकी. बर्फबारी के कारण एक ही दिन में हिमाचल पथ परिवहन निगम के करीब 150 रूट प्रभावित हुए हैं. निगम की 73 बसें बर्फबारी के बीच फंसी है.

रोहड़ू, खड़ापत्थर सहित अन्य क्षेत्रों में ताजा हिमापात के बाद बसों के लिए यह लाइन बंद रही. चौपाल, नेरवा लाइन भी बर्फबारी के कारण बंद रही. ऐसे में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शिमला आने वाले कर्मचारी नहीं आ पाए. दोपहर बाद तक कुफरी मार्ग खुलने के बाद निगम ने ठियोग तक बसें भेजी है.

लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

निगम से मिली जानकारी के अनुसार शिमला यूनिट-2 डिपो के दोपहर बाद तक करीब 26 रूट, तार देवी डिपो में 58 रूटों में से 55 फेल रहे. वहीं, शिमला ग्रामीण व लोकल के भी कई रूट फेल रहे. मार्ग खुलने के बाद देर शाम तक बसें अपने रूटों पर वापस आ गई. इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Dec 28, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details