शिमला: हिमाचल को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने के लिए जल्द ही पेट्रोल-डीजल के वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों बदलने पर विचार चल रहा है. प्रदेश के उद्योग और परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि 2025 तक प्रदेश सरकार 15 प्रतिशत वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल देगी. उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनवरी, 2022 में प्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी (Electric Vehicle Policy in himachal) की घोषणा की है. इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को विद्युत गतिशीलता और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में वैश्विक केंद्र बनाना है तथा विद्युत चालित वाहनों के लिए सार्वजनिक एवं निजी चार्जिंग की आधारभूत संरचना को तैयार करना है.
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि 2 मार्च, 2022 से मंडी के पड्डल मैदान में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर परिवहन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. उन्होंने लोगों से इस प्रदर्शनी में बढ़-चढ़ भाग लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहन का हब बनाया जाएगा. प्रदेश सरकार ने राज्य में वर्ष 2025 तक 15 फीसदी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया है.