हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के बॉर्डर क्षेत्रों को प्रदेश सरकार ने दी करोड़ों की सौगात, होंग विकास कार्य - किन्नौर डीसी

जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे जिला के दर्जनों सीमावर्ती इलाकों में विकास कार्य शुरू होंगे.

Kinnaur
किन्नौर

By

Published : Jul 4, 2020, 4:36 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त गोपालचन्द ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि दो जुलाई को हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान की बैठक हुई थी. जिसमें जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार ने 15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है.

डीसी गोपालचन्द ने बताया कि 15 करोड़ की राशि स्वीकृत होने के बाद आने वाले समय में जिला के दर्जनों सीमावर्ती इलाकों में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में विकास कार्य किए गए थे, जिसमें स्कूल, पंचायत भवन, महिला मंडल भवनों का निर्माण कार्य शामिल है.

वीडियो

डीसी किन्नौर ने कहा कि क्षेत्र के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए जल्द ही पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उनसे इस संबंध में चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए विकास कार्यों में से कुछ काम पूरे हो गए थे, जबकि कुछ अधूरे रह गए थे.

बता दें कि जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब कोरोना महामारी के दौर में सरकार द्वारा करोड़ों की सौगात देने से सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू होंगे साथ ही चीन सीमा विवाद के चलते भी सीमावर्ती क्षेत्रों को पंचायती स्तर पर काम करने के लिए धनराशि की चिंता सता रही थी जो अब सरकार ने दूर कर दी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना मामले आने के बाद हमीरपुर में 2 गांव कटेंनमेंट जोन घोषित, DC ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details