शिमलाः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया है. बाबजूद इसके कुछ लोग कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ने बार-बार लोगों को चेतावनी दी है कि लोग बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें. कर्फ्यू के नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस कार्रवाई भी अमल में ला रही है.
राजधानी शिमला समेत प्रदेश भर में प्रतिदिन दर्जनों मामले ऐसे सामने आ रहे हैं जिनमें या तो किसी ने मास्क नहीं लगाया है या फिर कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर बेवजह घूमते हुए पाया गया है. पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है.
वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 14 पहुंच गई है, जबकि कुल आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है. रविवार सुबह ग्रीन जोन में चल रहे बिलासपुर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए. इसके अलावा कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव युवक की बहन भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है.