शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस विभाग ने राज्य में सितंबर-अक्टूबर में लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया. इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस 635 लापता लोगों का पता लगाने में सफल रही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) ने लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और टीम को बधाई दी.
हिमाचल से 11 साल में लापता हुए 18,577 लोग, अभी भी 1416 लोग अनट्रेस - शिमला की खबरें
हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) ने दो महीनों में 635 लोगों को विशेष अभियान चलाकर अपनों से वापस मिला दिया, लेकिन 1416 लोगों के परिवारों को अभी भी अपनों का इतंजार है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 साल में 1 लाख 85 हजार 577 लोग लापता हुए, इनमें से अब तक 17,059 व्यक्तियों का पता लगाया गया.
आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में 2010 से (30.09.2021 तक) 18,577 लापता व्यक्ति हैं. इनमें से अब तक 17,059 व्यक्तियों का पता लगाया जा चुका और शेष 1416 व्यक्तियों का अभी भी पता नहीं चल पाया. हिमाचल प्रदेश में ट्रेस (trace)किए गए व्यक्तियों का कुल प्रतिशत 91.83 है, जो काफी संतोषजनक है. राज्य पुलिस ने व्यक्तियों के लापता होने के कारणों का भी विश्लेषण किया और खोजे गए व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को आवश्यक परामर्श दिया.
ये भी पढ़ें:Presiding officers conference: शिमला में तैयारियां पूरी, मंगलवार को पहुंचेंगे लोकसभा अध्यक्ष