शिमलाः राजधानी शिमला में नाबालिगों के प्रति अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. शिमला में आए दिन नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले सामने आ रहें हैं. पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन इसके बाद भी मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामले में शिमला में एक 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है.
बच्ची के पिता ने दुराचार करने का आरोप एक युवक पर लगाया है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि एक युवक ने उसकी बेटी के साथ दुराचार किया. बेटी ने परिजनों के समक्ष इस बात का खुलासा किया है. वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए दुराचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.