हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - teenager raped in shimla

शिमला में एक 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

teenager raped in shimla
teenager raped in shimla

By

Published : Aug 4, 2020, 9:54 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में नाबालिगों के प्रति अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. शिमला में आए दिन नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले सामने आ रहें हैं. पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन इसके बाद भी मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामले में शिमला में एक 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है.

बच्ची के पिता ने दुराचार करने का आरोप एक युवक पर लगाया है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि एक युवक ने उसकी बेटी के साथ दुराचार किया. बेटी ने परिजनों के समक्ष इस बात का खुलासा किया है. वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए दुराचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल को मिली बड़ी सौगात, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया IIM का शिलान्यास

ये भी पढ़ें-भरमौर विस क्षेत्र में कोरोना के दो नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 38 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details