हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DU के 13 छात्र और दो अधिकारी कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले ही डलहौजी से लौटे थे - दिल्ली में कोरोना के नए मामले

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे 13 छात्र और दो अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हाल में 40 छात्र डलहौजी ट्रिप पर गए हुए थे. प्रिंसिपल वर्गिस ने बताया कि डीन ऑफिस की ओर से जरूरी एहतियात बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही हॉस्टल में रह रहे सभी अन्य छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के 13 छात्र पॉजिटिव
दिल्ली विश्वविद्यालय के 13 छात्र पॉजिटिव

By

Published : Apr 3, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 7:15 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफेंस कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे 13 छात्र और दो अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि 40 छात्र हाल में डलहौजी ट्रिप पर गए हुए थे.

सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गिस ने बताया कि 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है. सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का पालन किया जा रहा है, जिससे कि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें:अपनी ही सरकार पर निकला MLA अनिल का गुबार, सीएम साहब! काम किया होता तो गलियों की खाक न छानते आपके मंत्री

जरूरी एहतियात बरतने के लिए सख्त निर्देश जारी

वहीं, प्रिंसिपल वर्गिस ने बताया कि डीन ऑफिस की ओर से जरूरी एहतियात बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही हॉस्टल में रह रहे सभी अन्य छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 40 छात्रों का एक दल हिमाचल प्रदेश के डलहौजी गए थे, जिसमें से 25 छात्र हॉस्टल में रहने वाले थे. सभी छात्र 31 मार्च को डलहौजी से नई दिल्ली वापस आए थे. बता दें कि हर वर्ष इस तरह की ट्रिप आयोजित की जाती है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details